आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुए फर्जीवाड़े की एसटीएफ के द्वारा जांच की जा रही है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय में छुट्टी थी। एसटीएफ ने अधिकारियों से कहकर विश्वविद्यालय को खुलवाया। इसके बाद कई रिकॉर्ड लिए। रिकॉर्ड लिए जाने से खलबली मच गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के बिगड़ते हालातों को देखकर यहां एसटीएफ जांच बैठाई थी। एसटीएफ के द्वारा सभी घोटालों और फर्जीवाड़े की जांच की जा रही है। एसटीएफ ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज को स्थाई मान्यता देने के मामले में भी अधिकारियों से जवाब मांगा है। अलीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से भी मामले में जानकारी की है। वहां के अधिकारियों ने एसटीएफ को बताया है कि स्थाई मान्यता दिये जाने में अनियमितता बरती गई है जबकि उनका स्थाई मान्यता देने का अधिकार ही नहीं था। शुक्रवार को एसटीएफ की टीम विश्वविद्यालय में पहुंची और संबद्धता से संबंधी कई रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिए। एसटीएफ के द्वारा अब तक कई अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा चुकी है। सूत्रों का कहना है कि कुछ प्रोफ़ेसर भी पूछताछ के लिए बुलाए गए थे।