आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान प्रत्याशी सेक्स वर्धक दवाओं का फर्जी तरीके से कारोबार कर रहा था। हरिद्वार पुलिस ने सिकंदरा थाना पुलिस की मदद से गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। सात आरोपी मौके से भाग निकले।
राजू वर्मा पुत्र प्रीतम वर्मा निवासी हरिद्वार ने हरिद्वार एसएसपी से शिकायत की कि आगरा में कुछ लोग सेक्स वर्धक दवाओं पर रामदेव बाबा का फोटो लगाकर उनकी बिक्री कर रहे हैं। हरिद्वार से इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए आगरा आई। निरव निकुंज कॉलोनी फेस वन में वह एक कॉल सेंटर पर छापा मारने पहुंची। यहां पुलिस ने दो आरोपियों जिनके नाम आकाश शर्मा निवासी जगदीश पुरा और सतीश कुमार निवासी जगदीशपुरा थे उन्हें पकड़ लिया। अन्य आरोपी मौके से भाग गए।
पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि वर्ष 2019 से उनके द्वारा सेक्स वर्धक दवा का फर्जी तरीके से कारोबार किया जा रहा है। दोनों ने बताया कि गजेंद्र यादव इस काम का मास्टरमाइंड है। वह पूर्व में बाईपुर सिकंदरा से प्रधान पद का प्रत्याशी रहा है। गजेंद्र यादव के साथ दिलीप यादव, राजेश यादव, बालकिशन, पीयूष, बादल, शरद भी मिले हुए हैं।