आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से छात्रों को निशुल्क टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के पदमचंद संस्थान में छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए गए हैं। टेबलेट और स्मार्टफोन पाने के बाद उनके चेहरे खिल गए हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि दाऊ दयाल संस्थान के 19, सेठ पदम चंद जैन संस्थान के 31, भौतिक विज्ञान विभाग के 19, रसायन विज्ञान विभाग के 18, कंप्यूटर साइंस विभाग के 28 और पर्यावरण अध्ययन अध्ययन विभाग के छह सहित कुल 121 छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव कुमार सिंह द्वारा उनको टेबलेट और स्मार्टफोन देकर कहा गया है कि छात्र इसका इस्तेमाल पढ़ाई के लिए करें। टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर अजय तनेजा, प्रोफेसर बृजेश रावत, प्रोफेसर मनोज उपाध्याय, प्रोफेसर वीपी सिंह, प्रोफेसर भूपेंद्र शर्मा, डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, दिनेश पचौरी, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।