आगरा। थाना सैयां क्षेत्र में देर रात पुलिस की गांजा तस्करों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों घायलों सहित 10 लोगों को पकड़ा है। इनके कब्जे से दो करोड़ की कीमत का 800 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित को सूचना मिली थी कि सैयां थाना क्षेत्र में होकर गांजे की तस्करी करने वाले वाहन गुजरने वाले हैं। सूचना पर एसओजी, क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन विंग और थाना पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को दोबारा सूचना मिली कि कटी पुल के नीचे ग्वालियर रोड पर तस्करी कर लाए गए गांजे को कार में पलटी किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा गांजे को कार में पलटा जा रहा था। यह देख पुलिस ने सभी तस्करों से सलेंडर करने के लिए कहा। इस पर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें वीरेंद्र और संजय के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े, उनके पैर में गोली लगने के बाद अन्य आठ साथियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इनमें बबलू पुत्र मक्खन लाल निवासी उस्मानपुर खंदौली, रविंदर सिंह पुत्र किशोरीलाल निवासी इटावा, विवेक उर्फ गब्बर पुत्र मुरारी सिंह निवासी बरहन, कन्हैया सिकरवार पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी खंदौली, मोहित पुत्र मुनेश पाल निवासी खंदौली, वीरू पुत्र सुरेश निवासी मथुरा, देशराज पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी जगनेर, शिवम यादव पुत्र रूपकिशोर निवासी एत्माद्दौला शामिल हैं। इनके कब्जे से 8 कुंटल 160 ग्राम गांजा, परिवहन में प्रयुक्त दो ट्रक, एक सिलेरियो कार, दो तमंचे बरामद हुए हैं।