आगरा। आगरा में कई दबंग लोगों के द्वारा जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। ऐसे लोगों को चिन्हित कराकर जिलाधिकारी ने उन्हें भूमाफिया घोषित किया है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बाईपुर, सिकंदरा में राज्य सरकार की भूमि पर कब्जा कर संगठित रूप से खुर्द बुर्द करने के लिए सुरेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह, बृजेश कुमार पुत्र बीए यादव ग्राम बाईपुर, नरेंद्र सिंह पुत्र निन्नू सिंह निवासी नगला पदी को भूमाफिया घोषित किया गया। इसके अलावा नौफरी में राज्य सरकार की जमीन को अवैध रूप से विक्रय करने के मामले में निरंजन पुत्र टीका, कपूरा पुत्र टीका प्रवेंद्र पुत्र भागीरथ निवासी नौफरी को भूमाफिया घोषित किया गया है। इसी प्रकार बसई में प्राइवेट भूमि को खुर्द बुर्द करने में सचिन सिंह पुत्र भूरी सिंह निवासी फतेहाबाद रोड, राजेंद्र सिंह पुत्र मूलचंद निवासी ताजगंज, हरीश कुमार पुत्र मूलचंद निवासी ताजगंज, मुनेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी एटा, सुशील गोयल निवासी दिल्ली गेट को भूमाफिया घोषित करने के लिए विधिक सलाह ली गई है।