आगरा। सदर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर युवक को पकड़ा है जो स्कूल, कॉलेज और फ्लैट के बाहर खड़ी लग्जरी साइकिल चोरी करता था। पुलिस ने उसके पास से कई चोरी की साइकिल बरामद भी की हैं।
इंस्पेक्टर सदर धर्मेंद्र दाहिया को क्षेत्र से लग्जरी साइकिल चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इंस्पेक्टर को सूचना मिली आरोपी क्षेत्र में एक और साइकिल चोरी करने के लिए घूम रहा है। इंस्पेक्टर ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम नितिन पुत्र रघुवीर निवासी शाहगंज बताया। आरोपी ने बताया कि वह स्कूल, कॉलेज और फ्लैट के बाहर लग्जरी साइकिल खड़ी दिखने पर अपने कंधे पर स्कूल बैग लटकाकर उन्हें चोरी करके ले जाता है। इससे किसी को शक भी नहीं होता है कि कोई चोर साइकिल चोरी करके ले जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की नौ साइकिल बरामद की हैं। आरोपी ने बताया कि वह अब तक दर्जनों साइकिल चोरी कर चुका है। इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरी की गई प्रत्येक साइकिल की कीमत 10 हजार रुपये से ऊपर है।