आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में पश्चिमपुरी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने एक नहीं दो नहीं 6 दुकानों में एक साथ चोरी की। पुलिस सोती रही उसे भनक भी नहीं लगी। चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद तो हुए हैं, लेकिन सभी के चेहरे ढंके हुए हैं। चोरों ने रात में दो बजे बाद पूरे एक घंटे तक बेखौफ होकर चोरियों को अंजाम दिया।
सोमवार-मंगलवार की रात शास्त्रीपुरम रोड स्थित विश्वकर्मा परिसर की चार दुकानों और रोहिणी परिसर की दो दुकानों में यह चोरियां हुईं। सभी दुकानों के शटर के ताले सब्बल से तोड़कर चोरियों को अंजाम दिया गया। चोरों ने विश्वकर्मा परिसर स्थित गुरुकृपा मैचिंग सेंटर, लवी कलेक्शन, टी सेंटर और विधि कलेक्शन का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नकदी और अन्य कीमती सामान ले गए। टी सेंटर वाले की तो काफी मशीन भी चोर ले गए। चारों दुकानों से बहुत सारा सामान गायब मिला है। रोहिणी काम्प्लेक्स में चोरों ने ट्रैकऑन कूरियर, आशा बैंगिल स्टोर को निशाना बनाया।