आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरे मृतक की शिनाख्त काफी देर बाद हुई।
पहला हादसा शाम को 4:00 बजे कारगिल पेट्रोल पंप के सामने हुआ। सुनील कांत चतुर्वेदी (59) निवासी जसवंत नगर चर्च रोड पर रहते थे। वह स्कूटर से जा रहे थे। रेड लाइट होने पर उन्होंने स्कूटर रोक लिया। जैसे ही ग्रीन लाइट हुई और वह सड़क क्रॉस करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े आगे से आ रहे ट्रक चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर चौकी प्रभारी नीरज कुमार भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने आधार कार्ड देख उनकी शिनाख्त की। सुनील के परिवारीजनों को उन्होंने सूचना दी।
दूसरा हादसा अरतौनी क्षेत्र में आत्माराम के सामने रात को 7:00 बजे हुआ। सुनील निवासी कन्नौज जिसकी उम्र करीब 39 वर्ष थी। वह रोड पार कर रहा था। ट्रक चालक ने उसे चपेट में ले लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही का कहना है कि परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है।