आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर जा रहे भाई बहन से लाखों रुपए से भरा आभूषण वाला थैला लूटने वाले दोनों बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने लूट के आभूषण भी बरामद किए हैं।
गांव गड़ी के रहने वाले सनी सिंह दो दिसंबर को अपनी बहन सर्वेश को घिमश्री स्थित उसकी ससुराल में छोड़ने के लिए जा रहे थे। गढ़ी तुलसी के सामने गांधी आश्रम के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें गिराकर उनकी बहन के पास से सोने के आभूषण रखा हुआ थैला लूट लिया था। इसके साथ ही नौ हजार नगद भी लूट लिए थे। नीचे गिरने पर दोनों भाई बहन के चोट आई थी। सनी जब घिमश्री चौकी पर पहुंचे थे तो वहां उनसे सिर्फ पर्स गुमशुदगी दर्ज करने के लिए कहा गया। इसके बाद वह परेशान होकर थाने पहुंचा। एसीपी और इंस्पेक्टर ने उससे कहा कि अगर घटना लूट की हुई है तो मुकदमा लूट का ही दर्ज किया जाएगा। बदमाशों को भी पकड़ा जाएगा। इसके बाद पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई थी।
देर रात एसीपी गिरीश कुमार सिंह और इंस्पेक्टर हंसराज भदोरिया थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। उन्हें दो संदिग्ध युवक नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। एसीपी गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों से फायरिंग करने के लिए मना किया फिर भी वह नहीं माने। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी को घेरा बंदी करके पकड़ लिया। घायल बदमाश का नाम दिलीप निवासी डौकी और उसके साथी का नाम बंटी निवासी डौकी है। दोनों ने पूछताछ में बताया उन्होंने दो दिसंबर को मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक और युवती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई 10 लाख रुपए की ज्वेलरी भी बरामद कर ली है। पूरा माल बरामद करने के लिए और 10 दिन के अंदर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों के द्वारा एसीपी और इंस्पेक्टर की पीठ थपथपाई जा रही है।