आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 90 वे दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं पर मेडल की बरसात हुई। मेडल पाने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। इस बार भी मेडल पाने में छात्राएं आगे रहीं। डॉ. अर्पिता गोल्डन गर्ल बनी उन्हें आठ मेडल मिले।
सोमवार को कुलाधिपति आगरा में आ गई थीं। मंगलवार सुबह वह दीक्षांत समारोह में पहुचीं। शिवाजी मंडपम में दीक्षांत समारोह में 117 पदक और 55 पीएचडीधारकों को डिग्री दी गई। सत्र 2023-24 के 60,212 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई। इसमें 31,045 छात्र और 29,117 छात्राएं हैं। जो 117 मेडल दिए गए, उनमें 18 मेडल छात्रों को और 99 छात्राओं को दिए गए। सबसे ज्यादा 8 पदक एसएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा डॉ. अर्पिता चौरसिया को दिए गए। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि छात्राओं को 81% मेडल मिले हैं। हमें अपने देश और समाज की सेवा करनी है। माता-पिता ने भी आपको सफल देखने के लिए बलिदान दिए हैं। माता-पिता और परिवार के साथ ही राष्ट्र के प्रति भी जिम्मेदारी है। रिजल्ट समय से आ रहे हैं। डिजिलॉकर पर काम हो रहा है। मैंने लाइब्रेरी विजिट की। वहां ज्ञान का भंडार है। लाइब्रेरी में वर्ल्ड मैप है जो कहीं नहीं होगा। शिक्षक छात्रों को लाइब्रेरी दिखाएं।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद् प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी किताबें ब्रिटिशर्स ने लिखी। हमें लगता था कि विज्ञान बाहर से आया है लेकिन उद्गम स्थान भारत है। हजारों साल पुराने मंदिर वैसे की वैसे खड़े हैं। 9-10 मंजिल के बराबर ऊंचाई है, लेकिन कुछ नहीं होता। लेकिन आरसीसी बिल्डिंग की लाइफ 100 साल होती है। यह टेक्नोलॉजी भारत में विकसित हुई थी। टाउनशिप का उदाहरण मोहनजोदड़ो हड़प्पा है। उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने वाले हैं। मेडल पाने वालों में छात्रों का प्रतिशत ज्यादा है। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा विश्वविद्यालय को ए या उससे अधिक का ग्रेड मिलेगा। उन्होंने छात्रों से कहा जो भी आप करें ऐसा करिए जो देश के लिए, समाज के लिए, सृष्टि के लिए हो। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने छात्रों से कहा समाज और परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। आपका जो लक्ष्य है उसे पॉजिटिव सोच के साथ लेकर आगे बढ़े। आपका राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान होना चाहिए।

इनको मिले सर्वाधिक मेडल
डॉ. अर्पिता चौरसिया- 8
प्राची – 5
प्रतीक्षा पचौरी- 4
खुशी श्रीवास्तव- 3
लवी दीक्षित-3
विधि शर्मा-3
लवांशी गौतम-3
इनका हुआ लोकार्पण:
– स्पोर्ट्स एरीना स्वामी विवेकानंद परिसर।
– मेजर ध्यानचंद स्टेडियम नेताजी सुभाष चंद्र बोस परिसर छलेसर।
– एसआर रंगनाथन केंद्रीय विश्वविद्यालय पालीवाल परिसर।
– समर्थ पोर्टल।
– जनगणना शोध एवं अनुसंधान विश्लेषण केंद्र, पालीवाल परिसर।
– मूक कोर्ट विधिक शिक्षा केंद्र, पालीवाल परिसर।
– कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी अभिलेख धरोहर संग्रहालय, पालीवाल पार्प परिसर।
– सांस्कृतिक धरोहर एवं संग्रहालय इतिहास विभाग, संस्कृति भवन।
– प्रधानमंत्री कौशल विकास कंप्यूटर लैब, स्वामी विवेकानंद परिसर।
– महिला अध्ययन केंद्र गृह विज्ञान संस्थान परिसर।
– ब्यूटी लैब, महिला अध्ययन केंद्र।
– प्रकाशीय उपकरण प्रयोगशाला, दाऊदयाल व्यावसायिक शिक्षण संस्थान।
यह रहे उपस्थित
कुलपति प्रो. आशु रानी, प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, कुलसचिव राजेश कुमार, सहायक कुलसचिव पवन कुमार, अनूप केशरवानी, प्रो. पीके सिंह, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. बृजेश रावत, प्रो. संजय चौधरी, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. बीके सारस्वत, प्रो. बीपी सिंह, प्रो. शरद उपाध्याय, प्रो. लवकुश मिश्रा, प्रो. मनु प्रताप सिंह, प्रो. बीड़ी शुक्ला, प्रो. रणवीर सिंह, प्रो. अर्चना सिंह, डॉ. अखिलेश सक्सेना, कर्मचारी नेता अरविंद गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, मनीष शर्मा आदि।
छात्र नेता रखे गए नजर बंद
एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के द्वारा दीक्षांत समारोह का विरोध करने की बात कही गई थी। इस पर पुलिस के द्वारा सोमवार रात से ही छात्र नेताओं को नजर बंद कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने 34 छात्र नेताओं को पाबंद भी किया। नजर बंद रखने वालों में निवेश शर्मा, अंकुश गौतम, अमित यादव, अनिल सूर्यवंशी, विजय यादव , राहुल ठाकुर, ललित कुमार, निशांत आदि शामिल हैं। गौरव शर्मा और अपूर्व शर्मा की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।