आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में छात्रा के पीछे एक मनचला पड़ गया। आरोपी ने छात्रा के चेहरे को फोटो में से निकाल कर नग्न तस्वीर के साथ लगा दिया। फोटो दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर वह उससे एक लाख रुपये मांगने लगा। छात्रा ने परिजनों से शिकायत की। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
क्षेत्र की रहने वाली एक युवती बीकॉम की छात्रा है। छात्रा जब कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए जाती थी तो उसका एक युवक द्वारा पीछा किया जाता था। युवक ने उसे अपना नाम सचिन धाकरे बताया। एक दिन युवक ने छात्रा को एक फोटो दिखाया। यह फोटो युवक ने एडिट किया था। आरोपी युवक ने युवती से कहा अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह फोटो वायरल कर देगा। धमकी देकर वह उसे एक होटल में ले गया और वहां उससे चेन और अंगूठी ले ली। इसके बाद उसके साथ दुराचार करने का प्रयास किया। छात्रा किसी तरीके से उसके चंगुल से बचकर भागी और घर जाकर घटना की जानकारी दी। यही नहीं आरोपी द्वारा छात्रा की शादी तुड़वाने के लिए फोटो उसकी ससुराल में भी भेज दिया गया। फोटो डिलीट करने के नाम पर उससे एक लाख रुपये मांगे। छात्रा ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर ताजगंज ओमहरि बाजपेई ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।