आगरा। एत्मादपुर के एक गांव में दो लोगों के बीच में पैसे के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है। तगादा करने पर भी पैसे नहीं मिलने पर आरोपी और उसका बेटा पैसे नहीं देने वाले व्यक्ति के बेटे का अपहरण कर ले गए। बच्चे की अपहरण की सूचना पर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वह आरोपियों का सुराग लगाने में जुट गई। दो घंटे कड़ी चेकिंग करने के बाद बच्चे को बरामद कर लिया गया।
गांव नगला नत्थू में वीरेंद्र और बॉबी रहते हैं। वीरेंद्र ने बॉबी से दो लाख रुपये उधार लिए थे। एक लाख रुपये एक जुलाई 2022 को दे दिए। एक लाख अभी उन पर बकाया हैं। रविवार को बॉबी और उसका बेटा सौरभ तगादा करने पहुंचे। वीरेंद्र ने कहा कि वह इंतजाम करने में लगा हुआ है। इसके बाद वह नाराज हो गए और वीरेंद्र के नौ साल के बेटे मयंक को अपने साथ जबरन ले गए। वीरेंद्र की बेटी ने भाई को ले जाने का विरोध किया तो उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया गया। किशोर को ले जाने पर पूरा गांव आरोपी को पकड़ने के लिए जुट गया। सूचना पर सीओ एत्मादपुर रवि गुप्ता और प्रभारी थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह भी पहुंच गए। सीओ रवि गुप्ता ने बताया कि आरोपियों को खोजने और किशोर को बरामद करने के लिए कई टीमें लगाई गई। बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पैसे के लेनदेन का मामला है। आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।