आगरा। जगदीशपुरा के आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर चार में गुरुवार को अचानक जमीन में धमाका हुआ था। इसके बाद कई घरों की बिजली चली गई थी। शनिवार को धमाके की वजह सामने निकल कर आई। वीडियो वायरल होने के बाद पता चला है कि टोरंट पावर की भूमिगत लाइन में शार्ट सर्किट हुआ था।
आवास विकास सेक्टर चार निवासी हेमंत ने बताया की आठ अगस्त की सुबह बारिश के कारण मिट्टी काफी गीली हो गई थी। टोरंट के बिजली के बाक्स के पास ही भूमिगत लाइन में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और तेज धमाका हुआ। अचानक एक दर्जन घरों की बिजली चली गई। शार्ट सर्किट की जानकारी होने पर टोरंट पावर को जानकारी दी गई। शनिवार को एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, जिससे पता चल चला की धमाका कैसे हुआ था।