आगरा। नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो करोड़ की ठगी करने वाले गैंग को एसटीएफ ने पकड़ लिया है। टीम ने 6 लोगों को पकड़ा है। गैंग काफी समय से बेरोजगार लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर चूना लगा रहा था।
इंस्पेक्टर एसटीएफ हुकुम सिंह को जानकारी मिली थी कि नौकरी लगवाने के नाम पर एक गैंग ठगी कर रहा है। यह गैंग सदर थाना क्षेत्र में अपना ऑफिस संचालित किए हुए हैं। इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर 6 लोगों को पकड़ लिया। इनके नाम अजय, पुष्पेंद्र, रामकिशन, नारायण, वीकेंद्र, अमरेंद्र हैं। पुलिस ने इनके पास से नकली दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम विज्ञापन देकर बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी लगवाने की गारंटी देते हैं। जब वह हमें कॉल करते हैं तो हम फोन पर ही उनका साक्षात्कार ले लेते हैं। मेडिकल, पुलिस वेरिफिकेशन, ऑफर लेटर दिलवाने के नाम पर हमारे द्वारा पैसा लिया जाता है। अब तक हम अनेक बेरोजगार लोगों को चूना लगा चुके हैं। करीब 2 करोड रुपए की ठगी कर चुके हैं।