आगरा। सपा नेता राजपाल यादव के खिलाफ ताजगंज थाने में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बार उनकी ही पार्टी के एक नेता ने उनके खिलाफ जानलेवा हमला कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
रिंकू यादव निवासी ताजगंज का कहना है कि 19 फरवरी को वह कोहिनूर गार्डन में एक शादी समारोह में अपने साथी दिनेश यादव के साथ गए थे। शादी में खाना खाने के बाद रात को 9:30 बजे वह पार्किंग में अपनी गाड़ी निकालने के लिए पहुंचे। यहां पर कई लोगों ने उनके साथ में गाली गलौज करते हुए मारपीट की। वह बोल रहे थे कि हमें राजपाल यादव ने भेजा है। तुम राजपाल यादव से बड़ा नेता बनने की कोशिश कर रहे हो। इसलिए हम तुम्हें आज नहीं छोड़ेंगे। मामले में पुलिस दो दिन से जांच कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने राजपाल यादव और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व में भी राजपाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। प्रसपा के जिलाध्यक्ष धारा सिंह यादव ने उन पर फायरिंग कराने और हमले का आरोप लगाया था।