आगरा। किरावली के खेड़ा वाकंदा के पूर्व प्रधान ने अपने ऊपर फायरिंग का आरोप लगाया है। उनका कहना है वह फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के खेरिया मोड़ स्थित आवास जा रहे थे। तभी विरोधी पक्ष के लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। वह भागे तो पीछे से फायरिंग की। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है।
ग्राम खेड़ा वाकंदा निवासी ग्याप्रसाद शर्मा पूर्व में प्रधान रहे हैं। उनका कहना है कि बराबर में रहने वाले रामबाबू का परिवार उनसे रंजिश मानता है और घर के बगल में बनी 40 साल पुरानी दीवार पर कब्जा करना चाहते हैं। दो दिन पहले सांसद राजकुमार चाहर से फोन पर बात हुई थी। इस पर वो उनसे मिलने के लिए उनके आवास खेरिया मोड़ बाइक से जा रहे थे। सांसद आवास से पहले ही उन्हें विपक्षियों ने घेर लिया। वह एयरफोर्स स्टेशन से पहले सुमन नगर की गली में भागे। एक आरोपी ने उनको निशाना बनाते हुए फायरिंग की। वह बाल-बाल बचे और एक कार के पीछे जाकर छिप गए और बाद पुलिस को सूचना दी। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि जिस जगह पर घटना बताई गई, वहां पर पुलिस के साथ ही एयरफोर्स के जवान तैनात रहते हैं। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए। मगर, फायरिंग की पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।