आगरा। देर रात दो थाना क्षेत्रों में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाश घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पर ही पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
देर रात पालीवाल पार्क के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली ताजगंज निवासी शाहरुख और उसका एक साथी यहां से गुजरने वाले हैं। पुलिस चौकन्ना हो गई। दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर आते देख पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर शाहरुख ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इनके पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। दूसरी मुठभेड़ एत्मादपुर क्षेत्र के रहन कला में हुई। मंटोला निवासी अलीशेर मोटरसाइकिल पर जा रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी उस पर फायरिंग की। इसमें उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। अलीशेर रकाबगंज थाने से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था। दोनों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष एत्मादपुर अरुण बालियान, एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, एसआई राजकुमार बालियान, एसआई प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे।