आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में कई दिनों से संविदा कर्मियों द्वारा स्थाई करने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। सोमवार को उनके समर्थन में राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश भी पहुंचे। राज्य मंत्री ने कुलसचिव से कहा कि जल्द से जल्द सभी संविदा कर्मियों को स्थाई किया जाए।
बता दें कि शासन ने वर्ष 2001 से पूर्व के संविदा कर्मियों को स्थाई करने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय में काफी समय से संविदा कर्मियों को स्थाई करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन यह अभी पूरी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति के समय 18 वर्ष उम्र नहीं थी। इसलिए उन्हें स्थाई करने में विश्वविद्यालय प्रशासन के हाथ-पांव फूल रहे हैं। उधर पिछले कई दिनों से संविदा कर्मी विश्वविद्यालय में स्थाई करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। सोमवार को राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश धरना स्थल पर पहुंचे। राज्य मंत्री के आने को लेकर कुलसचिव भी धरना स्थल पर पहुंच गए। कुलसचिव ने राज्यमंत्री को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द संविदा कर्मियों को स्थाई कर दिया जाएगा। धरना देने वाले संविदा कर्मियों में पुरुषोत्तम मयूरा, सुमित चौधरी, अमित कुमार, राकेश कुमार, गुड्डू शर्मा आदि शामिल रहे।