आगरा। जो अपराधी छत्ता थाना पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था, उसे मलपुरा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। वह काफी समय से पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा था।
छत्ता थाना क्षेत्र में एक व्यापारी को दो बदमाशों ने गोली मारी थी। दोनों बदमाशों ने पांच लाख रुपये में उनकी हत्या की सुपारी ली थी। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज किया। इसमें सोनू उर्फ छोटा डॉन फरार चल रहा था। छत्ता थाना पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही थी। थानाध्यक्ष मलपुरा अवनीश त्यागी को सूचना मिली छोटा डॉन सिरोली रोड पर खड़ा हुआ है, उन्होंने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। पुलिस को देखते ही छोटा डॉन ने पुलिस के ऊपर तमंचे से फायर करने की कोशिश की, लेकिन फायर मिस हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया।