आगरा। थाना एत्माउद्दौला के फाउंड्री नगर में फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय नगर कॉलोनी निवासी रोहित सिंघल पुत्र संजय सिंघल का फाउंड्री नगर शोभा नगर में रामलीला ग्राउंड के पास फर्नीचर गोदाम है। बताया गया है कि मंगलवार को अचानक शार्ट सर्किट होने पर उसमें से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। धीरे धीरे आग बढ़ती गई और उसकी चपेट में पूरा गोदाम आ गया। आग लगने की सूचना पर थाना एत्माउद्दौला पुलिस और फायर बिग्रेड की चार गाड़िया मौके पर पहुंच गई। करीब डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मलपुरा में हुए संजलि हत्याकांड में आरोपियों को उम्र कैद
आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र में संजलि हत्याकांड में आरोपियों को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोनों पर...