आगरा। आगरा में पालीवाल पार्क को विकसित करने के लिए शनिवार को कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों ने दौरा किया। पार्क को रात्रि में भी खोलने और फूड गैलरी बनाने पर भी चर्चा हुई। कमिश्नर ने स्वच्छता पर बल देते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की। नगर निगम और उद्यान विभाग के अधिकारियों से कहा कि पार्क में हर हाल में स्वच्छता रखी जाए। ताकि पालीवाल पार्क एक आदर्श के रूप में विकसित हो।
लगभग 1.30 घंटे तक पालीवाल पार्क का अधिकारी और जनप्रतिनिधि भ्रमण करते रहे। मंडलायुक्त ने नए कार्यों के अतिरिक्त उनके स्थलों पर पाथवे, सीट्स और मार्ग की मरम्मत, रात्रि में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था, नौका विहार के तालाब के पानी को स्वच्छ रखने की बात कही। शौचालयों तथा लघु शंकालय बनाने के आदेश भी दिए। यहां स्थित जॉंस पब्लिक लाइब्रेरी सुबह-शाम में आठ घंटे के लिये खोली जायेगी। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने रात्रि में यहां लोग परिवार सहित घूमने आएं, इसके लिए फूड गैलरी बनाने का सुझाव दिया।