आगरा। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने शनिवार को जगदीशपुरा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को भी सुना और थाने का रिकॉर्ड भी चेक किया।
पुलिस कमिश्नर समाधान दिवस के तहत जगदीशपुरा थाने पहुंचे। इस दौरान थाना स्टाफ में खलबली मची रही। पुलिस कमिश्नर ने कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए वहां तैनात स्टाफ से पूछताछ की। महिला हेल्प डेस्क और डाक कार्यालय की भी उन्होंने जांच-पड़ताल की। मालखाने में सामान चेक किया। थाने की हवालात का भी निरीक्षण किया। अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुए रजिस्टरों के रख-रखाव को देखा। शिकायती प्रार्थना पत्रों को पढ़ते हुए उन्होंने उन पर समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करने के आदेश दिए। पुलिस कमिश्नर ने थाने पर जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं।