आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को पटियाली में जनसभा करने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आने को लेकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। आनन-फानन में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। उधर प्रधानमंत्री के आने को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश की लहर दौड़ पड़ी है।
जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि 10 फरवरी को प्रधानमंत्री एसबीके कॉलेज में जनसभा करने के लिए आ रहे हैं। जनसभा में बड़ी भीड़ जुटाने का लक्ष्य मिला है। दो दर्जन जिलों के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जनसभा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।