आगरा। शुक्रवार शाम को दो लुटेरे सरदार का भेष धारण कर एक सेकेंड हैंड कार डीलर के पास पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि उन्हें फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदनी है। मालिक ने फॉर्च्यूनर गाड़ी दिखा दी। वह उसे चलाकर चेक करने के बहाने ले गए। रास्ते में उन्होंने डीलर के कर्मचारी को चलती गाड़ी से फेंक दिया और गाड़ी लूटकर भागने लगे। कर्मचारी ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। पुलिस ने घेराबंदी कर झरना नाला से पहले दोनों लुटेरों को पकड़ लिया।
गांधीनगर निवासी रोबिन पुत्र सुलेमान का गांधीनगर में एसआर पेट्रोल पंप पर सिंधी मोटर्स के नाम से गाड़ी की सेल का काम है। शुक्रवार शाम को दो व्यक्ति उनके पास ग्राहक बनकर पहुंचे। दोनों ने कहा कि उन्हें फॉर्च्यूनर गाड़ी चाहिए। रॉबिन ने दोनों को फॉर्च्यूनर गाड़ी दिखा दी। दोनों युवकों को गाड़ी पसंद आई। वह बोले कि हम ड्राइव कर गाड़ी को चेक करना चाहते हैं। मोटर्स के मालिक ने दोनों के साथ अपना शफीक नाम का कर्मचारी गाड़ी में बैठा दिया। दोनों युवकों में से एक युवक गाड़ी चलाने लगा और दूसरा कर्मचारी के साथ पीछे बैठ गया। धीरे-धीरे वह रामबाग तक आ गए। रामबाग से थोड़ा आगे आते ही उन्होंने शफीक को गाड़ी में से बाहर फेंक दिया। शफीक ने 112 नंबर पर गाड़ी लूट की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी। डीलर के मालिक ने सभी गाड़ियों की स्पीड बांध रखी है। इसलिए लुटेरे गाड़ी को तेज स्पीड में नहीं चला सके और पुलिस को उन्हें पकड़ने का आसानी से मौका मिल गया। पुलिस ने झरना नाला से आगे दोनों को पकड़ लिया। दोनों सरदार के रूप में थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने लूट के लिए सरदार का रूप धारण किया था। एत्माद्दौला पुलिस ने दोनों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आज दोनों लुटेरों को जेल भेजेगी।