आगरा। मंगलवार शाम को एक सेल्समैन ने अपने साथ लूट होने की सूचना दी थी। पुलिस जांच में लूट फर्जी निकली है। सेल्समैन ने ही लूट की फर्जी कहानी रची थी। पुलिस ने सेल्समैन के पास से पैसा भी बरामद कर लिया है। अब उल्टा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
मंगलवार शाम को सेल्समैन कपिल देव शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि कुबेरपुर क्षेत्र में उसके साथ मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने 1.39 लाख रुपए की लूट कर ली है। मौके पर एसपी पश्चिम और सीओ एत्मादपुर पहुंच गए थे। पुलिस को कहानी कुछ संदिग्ध लगी। देर रात उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरे ऊपर काफी कर्जा हो गया था। इसलिए मैंने ही लूट की फर्जी कहानी रची थी। साथ ही अपना मोबाइल नाली में फेंक दिया था। पुलिस ने उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि कपिल देव शर्मा के पास कलेक्शन के 64000 रुपये थे। वह बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही नाली में से भी मोबाइल बरामद कर लिया गया है। कपिल देव शर्मा के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।