हाथरस/सिकंदराराऊ। विकास कार्य नहीं कराने को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान हाथरस जंक्शन के गांव नगला मोती में उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई जब सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राणा का क्षेत्र के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।
शुक्रवार की रात प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राणा का ग्रामीणों ने पुलिया की मरम्मत न कराने, सड़क ना बनवाये जाने और विकास कार्यों की उपेक्षा को लेकर भारी विरोध शुरू कर दिया। विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने ग्रामीणों को समझाने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन वह उत्तेजित हो गए और भारी तड़का-भड़की की स्थिति पैदा हो गई। बताते हैं कि एक व्यक्ति ने अपने ट्रैक्टर से विधायक सहित अन्य गाड़ियों में टक्कर मार दी जिससे हड़कंप और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। कुछ लोगों द्वारा पथराव किए जाने की भी जानकारी मिली है। बताया जाता है कि विधायक जैसे-तैसे वहां से निकल सके।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शांति व्यवस्था को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।हाथरस जंक्शन थाना अध्यक्ष रितेश कुमार का कहना है कि एक शराबी ने ट्रैक्टर से टक्कर मारने की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना को लेकर कोई भी अधिकारी अधिकृत रूप से बयान देने के लिए फोन नहीं उठा रहे थे। अब गांव में पूरी तरह शांति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रात्रि के समय गांव में पीएसी भी तैनात कर दी गई थी।