आगरा। आगरा कमिश्नर में खुलने जा रहे तीन नए थानों किरावली, ट्रांस यमुना और बमरौली कटारा को थानाध्यक्ष और कॉन्स्टेबल मिल गए हैं। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर के द्वारा उनकी तैनाती की गई है।
शासन से स्वीकृति मिलने के बाद यह तीन नए थाने खोले हैं। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने मलपुरा थाने के एसएसआई अवधेश कुमार गौतम को थानाध्यक्ष ट्रांस यमुना, अपराध शाखा में तैनात उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक किरावली, चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना नाई की मंडी विकास राणा को थानाध्यक्ष बमरौली कटारा बनाया गया है। इसके अलावा ताज सुरक्षा प्रभारी रीना चौधरी को पर्यटन थाना प्रभारी बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात कुछ इंस्पेक्टर को भी उन्होंने अपराध शाखा में भेजा है।
जो तीन नए थाने खुले हैं, उनमें उन्होंने कांस्टेबलों और हेड कांस्टेबलों की भी तैनाती कर दी है। तीनों थानों में 90 पुलिसकर्मियों की तैनाती उन्होंने की है।