आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को जंगल में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है। शव मिलने की जानकारी पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। युवक के सिर में गोली लगी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
किसी ने पुलिस को सूचना दी कि बुरेहरा के जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त नगला उदेया निवासी झम्मन पुत्र कल्लन के रूप में की। पुलिस को शव के पास से एक कारतूस और मादक पदार्थ भी मिला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झम्मन तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी एक वर्ष पहले ही शादी हुई है। वह एक मिठाई की दुकान पर हलवाई का कार्य करता था।