आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर का गाड़ी के अंदर शव मिला है। ट्रांसपोर्टर ने विषाक्त पदार्थ खाया था, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। गाड़ी से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस उसकी मौत की जांच कर रही है। उधर परिजनों को जैसे ही मौत की सूचना मिली तो उन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
ताजगंज निवासी हरेंद्र राठौर की ट्रांसपोर्ट कंपनी है। वह शुक्रवार सुबह अपने घर से निकले थे। कीठम के सामने गाड़ी में लोगों ने एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर बलवान सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने गाड़ी खोलकर देखा व्यक्ति बेहोश नहीं था उसकी मौत हो गई थी। व्यक्ति की शिनाख्त कर उसके परिजनों को जानकारी दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हरेंद्र राठौर ने सुसाइड क्यों किया? यह सवाल खड़े हो रहे हैं।