आगरा। फतेहाबाद में ईओ से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई और बेटे को रविवार को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अपनी तरफ से एक और मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के द्वारा जल्द ही नगर पंचायत अध्यक्ष की भी गिरफ्तारी की जा सकती है।
अधिशासी अधिकारी कल्पना बाजपेई ने शुक्रवार को मुकदमा लिखाया था। आरोप लगाया था कि नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी, उनके बेटे तरुण और भाई मनीष ने उनके साथ में मारपीट की है। मामले में पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे तरुण और भाई मनीष को जेल भेज दिया है। वहीं एसआई मनोज कुमार की तहरीर पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें बलवा, मारपीट, गाली-गलौज, सरकारी कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी की धारा लगाई गई है।