आगरा। रविवार को एत्माद्दौला थाने में एक महिला अपने पति और देवर के साथ पहुंची। महिला का कहना था कि वह अपने देवर के साथ रहना चाहती है। अगर वह देवर के साथ नहीं रहेगी तो अपनी जान दे देगी। दूसरी और पति का कहना था कि मैं अपने भाई के साथ पत्नी को नहीं रहने दूंगा। जब मैंने इससे शादी की है तो यह भाई के साथ कैसे रह सकती है। पुलिस का तीनों को समझाने में सिर दर्द हो गया।
रविवार सुबह शाहदरा पर रहने वाली एक महिला अपने पति और देवर के साथ थाने में पहुंची। वह इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे से बोली, इंस्पेक्टर साहब मुझे अपने देवर के साथ रहना है, पति के साथ नहीं। इस बात का फैसला करा दीजिए। बच्चे भी देवर के हैं। इंस्पेक्टर ने बच्चों से पूछा तुम्हारे पापा कौन हैं तो बच्चों ने देवर को पापा बताया। इंस्पेक्टर यह सुनकर चक्कर में पड़ गए। इंस्पेक्टर ने तीनों को काफी देर तक समझाया लेकिन महिला इसी बात पर अड़ी रही कि वह देवर के साथ ही रहेगी। देवर भी यही जिद पकड़े रहा कि वह महिला को नहीं छोड़ेगा।