आगरा। एत्माद्दौला पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। पुलिस को देख उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग की। जवाब में पुलिस कर्मियों ने भी फायरिंग की और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि एत्माद्दौला इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे को सूचना मिली थी कि शाहदरा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो शातिर वाहन चोर आ रहे हैं। पुलिस ने बिजली घर के सामने खड़े होकर उनका इंतजार करना शुरू कर दिया। जैसे ही दोनों पुलिस को आते दिखे पुलिस ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख दोनों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और चारों तरफ से घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने अपने नाम प्रिंस और अयान बताए। दोनों ने बताया कि वह मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी करने के बाद बिजली घर के पास झाड़ियों में उन्हें छुपा देते हैं। ग्राहक मिलने पर उनकी बिक्री कर देते हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 6 मोटरसाइकिल और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है।