आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में एक दुकानदार द्वारा दुकान से डेढ़ लाख रुपए चोरी होने की थाने में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों का सुराग लगाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। सोमवार को पुलिस ने चोर पकड़ लिए। चोरों ने पूछताछ में बताया कि साहब दुकान के अंदर से हमें 28,100 रुपए ही मिले थे। दुकानदार द्वारा पुलिस को गुमराह किया गया है।
अदनान पुत्र अरीफ निवासी बोदला की सुलतानगंज की पुलिया पर प्रिंटिंग की दुकान है। 9 दिसंबर की रात उनकी दुकान का ताला तोड़कर उसमें चोरी की गई थी। अदनान ने पुलिस को बताया था कि चोर डेढ़ लाख रुपए चोरी करके ले गए हैं। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार चोरों की तलाश में लगे हुए थे। सोमवार को उन्होंने चोरी करने वाले दोनों चोरों को पकड़ लिया। इनके नाम गौरव और धीरज हैं। इनके पास से 8600 रुपये बरामद हुए। चोरों ने पुलिस को बताया कि दुकान के अंदर से उन्होंने 28,100 रुपए चोरी किए थे, जिसमें 8600 रुपए उनके पास बचे हैं। बाकी के उन्होंने खर्च कर लिए। इंस्पेक्टर ने चोरों से कहा दुकानदार ने तो डेढ़ लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगाया है। इस पर चोरों ने कहा कि दुकानदार पुलिस को गुमराह कर रहा है। पुलिस ने दुकानदार से जानकारी की तो यह सच्चाई सामने आ गई कि दुकान से 28,100 रुपए चोरी हुए थे। इस बात पर पुलिस ने दुकानदार को भी कड़ी चेतावनी दी कि वह पुलिस को आगे कभी भी गुमराह करने का काम नहीं करे।