आगरा। हरीपर्वत पुलिस और एसओजी ने मिलकर शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। इनके कब्जे से कई चोरी किए गए वाहन भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए चोर पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं।
आगरा में पिछले कुछ दिनों से लगातार वाहन चोरी हो रहे हैं। एसएसपी ने सभी थाना पुलिस और एसओजी को उन्हें पकड़ने का टास्क दे रखा था। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली संजय प्लेस कॉसमॉस मॉल के पास कुछ चोर वाहन चोरी करने के लिए आ रहे हैं। सूचना पर इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने उन्हें पकड़ने को जाल बिछा दिया। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस और एसओजी ने तीन वाहन चोरों को पकड़ लिया। इनके नाम शशिकांत, बबलू और अनीश हैं। इनकी निशानदेही पर चोरी की सात स्कूटी और 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह वाहनों को चोरी करने के बाद उनकी नंबर प्लेट चेंज कर देते थे। पकड़े गए चोरों में शशिकांत पर पूर्व में 14, बबलू पर पांच और अनीश पर 10 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार, एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, सर्विलांस प्रभारी सचिन धामा, एसआई अनिल शर्मा, अमित त्रिपाठी राजकुमार बालियान, योगेश कुमार, हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह, कॉन्स्टेबल कमल सिंह आदि शामिल रहे।