आगरा। नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले चार शातिर लोगों को हरीपर्वत थाना पुलिस ने पकड़ा है। पीछे-पीछे इनके साथी 10 कुंटल गांजा और लेकर आ रहे थे। चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
एएसपी हरीपर्वत सत्यनारायण ने बताया कि इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को सूचना मिली कि टीपी नगर के पास कुछ लोग नशीला पदार्थ लेकर आने वाले हैं। इंस्पेक्टर ने फोर्स लेकर उन्हें पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार लोगों को पकड़ लिया। इनके पास से 28 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इनके नाम रितेश, रमेश राजेश, लवहंतल हैं। पकड़े गए लोगों ने बताया कि हमारे पीछे एक गाड़ी और आ रही थी जिसमें 10 कुंटल गांजा भरा हुआ था, उसे मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए लोगों ने यह भी बताया कि हमें प्रवीण, अजय, मनोज और भूपेंद्र ने उड़ीसा में गांजा लेने के लिए भेजा था।