आगरा। शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के साथ किसी एक संस्था का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।
बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ आगरा के पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हुए हैं। पृथ्वी सिंह के घर पर मातम छाया हुआ है। आगरा में पृथ्वी सिंह का परिवार न्यू आगरा थाना क्षेत्र में रहता है। सूडान में विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद पृथ्वी सिंह की गिनती वायु सेना के जांबाज पायलेट्स में होती थी। पृथ्वी सिंह की मौत के बाद सभी की आंखें नम हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आगरा का अचानक ही कार्यक्रम बना। एयरपोर्ट से वह सीधे शहीद के घर पहुंचे। शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं शहीद के परिवारजनों से मिलने आगरा आया हूं। सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है। आज देश इस हादसे से आहत है। सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ सभी शहीदों के साथ खड़े हैं। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये, घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखा जाएगा।