आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक वृद्ध को अज्ञात वाहन रौंदकर चला गया। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। शाम को 5 बजे परिवारीजन और क्षेत्रीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर चौकी के सामने जाम लगाने पहुंच गए। लंबा जाम लगने पर सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
मानसिंह निवासी नाहरगंज सुबह पांच बजे अपने घर से ठेल लेकर निकले थे। बसई चौकी के सामने कोई अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर चला गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को पांच बजे परिजन और क्षेत्रीय लोग बसई चौकी के सामने पहुंच गए, उन्होंने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। इस वजह से फतेहाबाद रोड पर बहुत लंबा जाम लग गया। इंस्पेक्टर ताजगंज ओम हरि बाजपेई, थानाध्यक्ष रकाबगंज राकेश कुमार, इंस्पेक्टर सदर प्रमोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए। परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। सीओ ताज सुरक्षा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खुल सका।