आगरा। ताजनगरी पहुंचे केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार सुबह सांसद खेल स्पर्था के अंतर्गत आगरा कॉलेज मैदान से आयोजित मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में भाग लेने के लिए शहर के हर वर्ग से जुड़े लोग पहुंचे। आगरा कालेज मैदान से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम तक हुई रन फार ग्रीनरी में पूरा शहर दौड़ा। स्टेडियम में चार दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा में 24 नवंबर तक 14 खेल होंगे।
रविवार को सुबह मैराथन में भाग लेने पहुंचे रनर टीशर्ट पहने हुए उत्साहित नजर आए। मेराथन के लिए रूट डायवर्जन के साथ ही पुलिस, यातायात पुलिस, चिकित्सा विभाग की टीम लगाई गई थीं। आगरा कालेज मैदान से कलक्ट्रेट, साईं का तकिया, अवंतीबाई चौराहा होते हुए खिलाड़ी एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, जहां मिनी मेराथन संपन्न हुई। समापन पर प्रथम 10 स्थान पर विजयी रहे धावकों को पुरस्कार दिए गए। इस बीच केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्य मंत्री डा. जीएस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, ओलिंपियन जगबीर सिंह मौजूद रहे।
अभाविप गतिविधि खेलो भारत के तहत साप्ताहिक खेल कुंभ व राष्ट्रीय कला मंच के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम और कार्यशाला आयोजित करेगी
आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत द्वारा प्रान्त कार्यसमिति की बैठक शनिवार को केंद्रीय हिन्दी संस्थान में की गई।...