फ़िरोज़ाबाद। सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नसीरपुर, फ़िरोज़ाबाद और टूंडला में जनसभाएं की, उन्होंने भाजपा पर तल्ख तंज कसे। भाजपा की निजीकरण की नीतियों पर जमकर हमला बोला।
अखिलेश यादव बोले रेलगाड़ी बेच रहे हैं। रेलवे की जमीन बेची जा रही है। यह लोग जातिगत जनगणना नहीं करा रहे हैं। भाजपा ने पिछड़े और अति पिछड़ों दलितों का अपमान किया है। इस चुनाव में सम्मान बचाना है। सरकार आते ही जातिगत जनगणना कराएंगे। 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। अखिलेश ने सपा सरकार में किए काम गिनाए। समाजवादी सरकार ने 100 नंबर चलाई। एक्सप्रेस वे बनाया।