आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दो युवकों के अपहरण का प्रयास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई गई है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धनौली गांव में बुधवार शाम दो युवकों के अपहरण की खबर फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गांव निवासी होशियार सिंह ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी के यहां सत्संगियों से उनके भाई भोला की कहासुनी हो गई थी। इसके बाद सत्संगी सब्जी मंडी अजीजपुर से उनके भाई समेत एक अन्य युवक को जबरन गाड़ी में उठा ले गए। दोनों को जान से मारने की कोशिश की गई। दोनों को जलाने की भी कोशिश की गई। वह किसी तरह बच सके। दोनों युवक निर्माणाधीन सिविल एनक्लेव के मैदान में बेहोश मिले। थानाध्यक्ष मलपुरा ने बताया कि युवकों के समीप से ही उनकी बाइक भी मिली है। इससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।