आगरा। आगरा में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में चौराहे पर लगी लाल बत्ती पर खड़े होने वाले दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। नगर निगम ने भीषण गर्मी में चौराहों पर वाहनों को तपती धूप से राहत देने के लिए ग्रीन नेट लगवाना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत सूरसदन चौराहे से की गई है। गुरुवार को यहां ग्रीन नेट लगा दी गई। जल्द ही हरिपर्वत समेत अन्य चौराहों पर भी इस प्रयोग को अमली जामा पहनाया जा सकता है।
आगरा में दिन पर दिन गर्मी बढ़ रही है। 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान चल रहा है। चौराहों पर रेड लाइट होने पर वाहन चालकों को 50 सेकंड से लेकर 180 सेकंड तक रुकना पड़ता है। ऐसे में गर्मी में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। नगर निगम प्रशासन ने टेंट एसोसिएशन के सहयोग से शहर में यह प्रयोग शुरू किया। ग्रीन नेट लगने से तेज धूप सीधी रेड लाइट पर रुकने वालों पर नहीं पड़ती है, जिससे थोड़ी राहत मिली है।
गौरतलब है कि राजस्थान के जयपुर और जोधपुर जैसे शहरों में भी इस प्रकार प्रमुख चौराहों पर नेट लगवाई जा चुकी है। उन्हीं शहरों से आइडिया लेकर ताजनगरी में भी यह प्रयोग शुरू किया गया है। इससे राहगीरों को बड़ी राहत मिल रही है। वाहन चालक छांव में खड़े हो रहे हैं। हालांकि यह व्यवस्था एक ही तरफ की गई है। अभी पालीवाल पार्क मार्ग और हरीपर्वत से आने वाले वाहन चालकों के लिए भी यह व्यवस्था की जानी है। बृहस्पतिवार को ग्रीन नेट लगने पर एक तरफ की बल्ली भी टूट गई। वहीं नेट एक तरफ से दूसरी तरफ चली गई, जिससे लोगों को पूरी तरह से छांव भी नहीं मिल पा रही थी