आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बालिका के साथ पड़ोसी ने दुराचार का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर ली है।
घटिया चौकी क्षेत्र में एक सात वर्षीय बालिका अपने परिवार के साथ रहती है। सोमवार को उसके पड़ोसी राहुल ने बालिका को किसी बहाने से बुलाया। इसके बाद उसके साथ में वह छेड़छाड़ करने लगा। बालिका ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो वह उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। बालिका के शोर मचाने पर आस पास के लोग आ गए। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मंगलवार शाम को थाने में तहरीर दी। तहरीर मिलते ही इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी। आरोपी की उन्होंने मुकदमा दर्ज होने के बाद आधे घंटे के अंदर ही गिरफ्तारी कर ली।