आगरा। छत्ता थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला का फ्लैट के अंदर शव मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। महिला के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जाट बागनी में उषा गुप्ता (65) अकेली फ्लैट में रहती थीं। 10 साल पहले उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। मंगलवार को फ्लैट के अंदर से बदबू आ रही थी। इसके बाद पुलिस को बुलाकर ताला तोड़कर देखा गया। पुलिस अंदर गई तो उषा का शव पड़ा हुआ था। सूचना पर उनके भाई भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है। इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हत्या की बात स्पष्ट हो सकेगी।