सिकंदराराऊ। कस्बा के मोहल्ला गौसगंज में भाजयुमो के जिला महामंत्री कृष्णा यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
भाजयुमो के जिला महामंत्री कृष्णा यादव का शव उनके घर में दूसरी मंजिल पर पड़ा मिला। सिर में गोली लगी हुई थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अलीगढ़ के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कृष्णा की मौत कैसे हुई पुलिस इस बात की जांच करने में जुटी हुई है।