आगरा। एत्माउद्दौला पुलिस ने भाजपा नेता की ट्रांसपोर्ट कंपनी पर दबिश देकर कई जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। भाजपा नेता ने पुलिस से कहा जुआ खेलने वाले लोग ट्रकों के ड्राइवर हैं। पुलिस ने जानकारी की तो पता चला सभी आस-पास के जुआरी हैं और जुआ खेलने के लिए ही आए थे।
चौकी प्रभारी नुनिहाई रमित आर्य को सूचना मिली कि शाहदरा स्थित सीताराम ट्रांसपोर्ट के बन्द कमरे में जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही वह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख वहां भगदड़ मच गई। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक गोपाल ने पुलिस से कहा कि यह सभी ड्राइवर हैं। पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि सभी एत्माद्दौला क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और जुआ खेलने के लिए ही आए थे। जुआरियों को छुड़ाने के लिए थाने में कई भाजपाई भी पहुंचे। चौकी प्रभारी के द्वारा जुआ पकड़े जाने से भाजपाई उनसे नाराज हो गए और तबादला कराने की धमकी देने लगे। चौकी प्रभारी ने भी सभी से बोल दिया है कि वह उनका तबादला करा दें, लेकिन वह क्षेत्र में कोई भी गलत काम नहीं होने देंगे।