आगरा। बसपा ने एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के बाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भी प्रत्याशी को बदल दिया है। पार्टी ने यहां कल ही कांग्रेस छोड़ने वाले शब्बीर अब्बास को प्रत्याशी बनाया है।
डीएलए ने भी शब्बीर अब्बास को प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना जताई थी। बसपा की सूची जारी होने के बाद डीएलए की खबर पर मुहर लग गई है।
बसपा ने बुधवार शाम को एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र पर प्रत्याशी सर्वेश बघेल का टिकट काटकर राकेश बघेल को टिकट दिया है। वहीं उत्तर विधानसभा क्षेत्र पर मुरारी लाल गोयल की टिकट काटकर शब्बीर अब्बास को टिकट दे दिया है।
शब्बीर अब्बास ने तमाम मुद्दों पर भाजपा से लड़ने में अक्षम बताते हुए कल ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।