आगरा। बहुजन समाज पार्टी द्वारा दो और प्रत्याशी बदले जा सकते हैं। आज देर रात या कल सुबह तक प्रत्याशी बदले जाने की संभावनाएं हैं।
बहुजन समाज पार्टी ने एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र पर सर्वेश बघेल को हटाकर पूर्व पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल को प्रत्याशी बना दिया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार उत्तर विधानसभा क्षेत्र पर भी प्रत्याशी मुरारी लाल गोयल को बदला जा सकता है। इनकी जगह कांग्रेस से कल ही इस्तीफ़ा दे चुके शब्बीर अब्बास का नाम लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुरारी लाल गोयल चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नहीं हैं। इस कारण प्रत्याशी बदलने पर विचार किया जा रहा है।
दूसरी ओर बाह विधानसभा क्षेत्र पर भी प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं हैं। इस सीट पर नए प्रत्याशी के तौर पर फतेहाबाद के निवर्तमान विधायक जितेंद्र वर्मा तथा भदावर परिवार के अब विरोधी सुग्रीव चौहान का नाम चलने की चर्चाएं हैं।