आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो शातिर युवकों को पकड़ा है। इनके पास से अवैध शराब की कई बोतल भी बरामद की गई हैं।
इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को सूचना मिली थी कि सुल्तानगंज की पुलिया के पास में दो लोग शराब की तस्करी करने के लिए आए हुए हैं। इंस्पेक्टर ने जाल बिछाकर दोनों को गाड़ी सहित पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विशाल और जसवीर निवासी हरियाणा बताए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम इस गाड़ी को गुड़गांव से किराए पर लाए हैं। शराब की बोतलों के ऊपर जो बारकोड और रेपर लगे हुए हैं। यह सभी फर्जी हैं। हम शराब को बोतलों में भरकर उन पर अच्छी ब्रांड वाले रेफर लगाकर उनकी बिक्री करते हैं।