आगरा। एसटीएफ के द्वारा सात लोगों को लाल चंदन की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। पूछताछ में शातिरों ने बताया है कि पुष्पा फिल्म को देखकर उन्होंने लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी शुरू की थी।
एसटीएफ को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मथुरा में लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी हो रही है। मंगलवार को इंस्पेक्टर एसटीएफ हुकुम सिंह को सूचना मिली कि तस्करी करने वाला गिरोह गुलमोहर कॉलोनी के पास रुका हुआ है। उन्होंने हाईवे थाना पुलिस को लेकर मौके पर दबिश दी और सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर करीब 563 किलो लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। पकड़े गए लोगों के नाम दीपक, अजीत, सुमित, सुमित दास, जितेंद्र और रणजीत हैं।