आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस ने एक टप्पेबाज गिरोह पकड़ा है। इसके द्वारा कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। गिरोह को पति-पत्नी संचालित करते थे। पुलिस ने उनके पास से करीब दो किलो नकली सोने की गिन्नी और तीन लाख 78 हजार रुपए नक़द बरामद किए हैं।
एएसपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि गिरोह के पांच लोगों को पकड़ा गया है। इनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं। यह लोग लोगों के साथ ठगी करते थे। यह भोले भाले लोगों से बोलते थे कि उन्हें खुदाई के दौरान सोना चांदी मिला है। लालच में लेने के लिए उन्हें थोड़ा सा असली सोना भी दे देते थे। जब लोग उनके जाल में फंस जाते थे उसके बाद यह उन्हें नकली सोना देकर मोटा पैसा ले लेते थे। सूरज नाम के व्यक्ति द्वारा इन्हें फर्जी आईडी पर सिम उपलब्ध कराई जाती थी। ठगी होते ही यह सिम तोड़कर फेंक देते थे। आगरा में इन्होंने दिसंबर में हरी पर्वत और कमला नगर में भी टप्पेबाजी को अंजाम दिया है। गिरोह के सदस्यों के द्वारा उत्तराखंड, गुजरात, असम, सिलीगुड़ी सहित कई राज्यों में ठगी की घटनाएं की गई हैं। पकड़े गए ठगों के नाम धर्मेंद्र ,शंकर, सूरज हैं। अन्य दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें एक धर्मेंद्र की पत्नी है। गिरोह को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी जैकब फर्नांडीज, एसआई योगेश कुमार, एसआई हरेंद्र सिंह, एसआई अभिषेक, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, मोहित रावत, विजेंद्र सिंह, राजीव पाराशर, नितिन बालियान आदि शामिल रहे।